Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश : प्रयागराज (इलाहाबाद) विश्वविद्यालय परिसर एवं लाइब्रेरी को खोलने को लेकर आक्रोशित छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर एवं केंद्रीय लाइब्रेरी को खोलने को लेकर छात्रसंघ भवन पर छात्र संघ संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज 15 सितंबर दिन बुधवार को सभी छात्र कुलपति दफ्तर पर भारी संख्या में पहुंच कर ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को 48 घंटे का समय देते हुए ऑफलाइन क्लास चलाने के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर और लाइब्रेरी को पूर्ण रूप से खोलने की चेतावनी दिया l इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने कहा कि 48 घंटे के अंदर यदि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी बातों को नहीं मानती है तो विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राएं एक साथ कुलपति दफ्तर के सामने धरने पर बैठेंगे जिसका जिम्मेदार स्वयं विश्वविद्यालय प्रशासन होगा l छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ अन्याय कर रही है छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है वैसे भी कोरोना की वजह से दो साल की पढ़ाई नुकसान हो चुकी है और अब जब प्रदेश के अंदर सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान खुल चुकी है l सरकारी कामकाज धड़ल्ले से हो रहा है अगर इन सब जगहों पर कोरोना का प्रकोप नहीं है यहां पर कामकाज हो सकता है तो आखिरकार इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के ऑफलाइन पढ़ाई क्यों नहीं हो सकती l इन सभी बातों के लेकर आक्रोशित छात्र भारी संख्या में विश्वविद्यालय परिसर में पहुंच कर विश्वविद्यालय के खिलाफ अपनी आवाज उठाई l भारी संख्या में आक्रोशित छात्रों को देख मौके से कई थानों की पुलिस फोर्स विश्वविद्यालय परिसर मे पहुंचकर किसी तरीके से छात्रों के गुस्सा को शांत कराया और ज्ञापन के माध्यम से सभी छात्रों को वापिस भेजा गया