Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना के कहर के बीच इस क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान

कोरोना के कहर के बीच न्यूजीलैंड के बांए हाथ के बल्लेबाज रहे डेनियल फ्लिन ने सभी तरह की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 16 साल लंबे क्रिकेट करियर में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 49 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। साल 2013 में वो आखिरी बार कीवी टीम की जर्सी में नजर आए थे। उसके बाद उनकी टीम में दोबारा वापसी नहीं हो सकी।

फ्लिन ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 49 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए 1,325 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 24 टेस्ट, 20 वनडे और 5 टी-20 मैच खेले। साल 2013 में उन्होंने कीवी टीम के लिए आखिरी मैच द. अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

फ्लिन ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी। उन्होंने 135 प्रथम श्रेणी मैच खेले। उन्होंने इनमें से अधिकांश मैच न्यूजीलैंड के नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की टीम के लिए खेले। प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 7, 815 रन 35.04 की औसत से बनाए। जिसमें 21 शतक शामिल थे।

वो नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की टीम के सबसे अहम खिलाड़ी थे। वो इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 6,265 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं। फ्लिन न्यूजीलैंड के लिए एक भी शतक नहीं जड़ सके। उन्होंने टेस्ट मैचों में 6 अर्धशतक बनाए और 95 रन उनका सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय स्कोर रहा।

फ्लिन ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, देश का प्रतिनिधित्व करना किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी के लिए सर्वोच्च पल होता है। आप बचपन से ऐसा करने का सपना देखते हैं। ऐसे में जब मैं अपने करियर में पीछे मुड़कर देखूंगा तो मुझे बहुत संतोष होगा। मैंने अपने करियर में जिन खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेली उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया। वो सभी अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी थे।

जिनसे मैंने मैदान के भीतर और बाहर दोनों जगह बहुत सी चीजें सीखीं। नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट की टीम के लिए इन सभी खिलाड़ियों के साथ मिलकर खिताबी जीत हासिल करना यादगार रहा। इन पलों को मैं कभी नहीं भुला पाउंगा।