Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमेरिका ने भारत को चेताया, पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन कर सकते हैं जम्मू-कश्मीर पर हमला

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार भारत के विरोध में बयानबाजी कर दुनियाभर के देशों से मदद मांग रहा है। हालांकि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा से भी खाली हाथ लौटने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट और भी ज्यादा बढ़ गई है और ऐसे में वह भारत पर आतंकी हमले करवा सकता है।

इसी मामले को लेकर अब अमेरिका ने भारत को चेताया है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी समूह किसी भी समय जम्मू-कश्मीर पर हमला कर सकते हैं। अमेरिका का कहना है कि कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की ओर से भारत में आतंकी हमले कराए जा सकते हैं। इसको लेकर अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की ओर से बड़ा बयान दिया गया है।

जिसमें कहा गया है ‘कई लोगों के मन में चिंता है कि जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद में बढ़ावा कर सकता है। मुझे नहीं लगता कि चीन की ओर से इस बात पर पाकिस्तान का समर्थन किया जाएगा।’ गौरतलब होकि वाशिंगटन में एक कार्यक्रम के दौरान जब अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के इंडो पैसेफिक क्षेत्र के असिस्टेंट सेक्रेटरी रैंडल शिल्वर से कश्मीर मामले को लेकर सवाल किया गया था और हमले पर चीन का समर्थन होने की बात कही गई थी, तो उन्होंने कहा था कि चान का पाकिस्तान को समर्थन सिर्फ डिप्लोमैटिक और राजनीतिक है।