Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गुजरात की इस धमाकेदार जीत के बाद हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनकी जमकर तारीफ की

आईपीएल के इस सीजन में पहली बार मैदान पर उतरी गुजरात की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जबर्दस्त प्रदर्शन किया और कई बार की चैंपियन टीमों को करारी शिकस्त देकर कप पर कब्जा कर लिया। गुजरात की इस धमाकेदार जीत के बाद हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जब सबने तुम्हे खत्म समझ लिया था, तो तुमने इतिहास रच दिया। क्रुणाल पांड्या ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ”मेरे भाई केवल आप ही जानते हैं कि आपकी इस सफलता के पीछे कितनी मेहनत लगी है – सुबह-सुबह, अनगिनत घंटे की ट्रेनिंग, अनुशासन और मानसिक शक्ति और आपको ट्रॉफी उठाते देखना आपकी कड़ी मेहनत का फल है। आप और भी बहुत कुछ के लायक हैं। लोगों ने जब आपको खत्म समझा था लेकिन आप इतिहास लिखते रहे। काश मैं वहां होता जब एक लाख से ज्यादा लोग आपका नाम पुकार रहे थे।

”गौरतलब है कि अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की है। छह साल बाद इस लीग को नया विजेता मिला है और गुजरात टाइटंस खिताब अपने नाम करने वाली। सातवीं टीम बन गई है।फाइनल मुकाबले में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान को 130 रनों पर ही रोक दिया था। हालांकि, हार्दिक ने अपने बल्ले से सिर्फ 16 रन का योगदान दिया, लेकिन संजू सैमसन, हेत्माएर और बटलर जैसे बड़े बल्लेबाज़ों का विकेट लिया। इस मुकाबले में गुजरात का शुरुआती प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा और ऋद्धिमान साहा भी जल्द पवैलियन लौट गए थे। एक वक़्त ऐसा लगा था कि गुजरात के लिए भी बड़ा चुनौती भरा सफर रहेगा। लेकिन गेंदबाज़ी में कमाल करने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाज़ी से कमान संभाली और टीम ने शानदार जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस को पिछले साल ही सीवीसी कैपिटल ने खरीदा था। इसके बाद टीम ने ऑक्शन में कई शानदार खिलाड़ी खरीदे, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये टीम चैंपियन बनेगी। ऑन पेपर ये टीम मजबूत नहीं दिख रही थी, लेकिन हार्दिक के नेतृत्व में गुजरात की टीम ने खुद को साबित किया और खिताब पर कब्जा किया।