Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अनुभवहीन चालकों से हो रहे हादसे, बदनाम हो रहा रोडवेज महकमा: चाहर

सिरसा।।।।( सतीश बंसल ) हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर 1 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सिरसा डिपो वरिष्ठ उपप्रधान व डबवाली सब डिपो प्रधान व कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर ने कहा कि किलोमीटर स्कीम के अंतर्गत कार्यरत चालक अनुभवहीन होने के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं, लेकिन बदनाम रोडवेज महकमा हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ बार-बार विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन से अवगत करवा चुका है कि रोडवेज के बेड़े में 14000 बसें शामिल करके 84000 बेरोजगारों को रोजगार देने का काम करें, ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और आमजन को अच्छी सुविधा मिल सके। चाहर ने बताया कि परिचालक प्रदीप कुमार से बातचीत के माध्यम से पता चला, जो इस बस पर कार्यरत था, जिसमें परिचालक साफ  तौर पर बता रहा है कि सारी गलती चालक व किलोमीटर स्कीम के मालिक की है, जिसमें बस में ना तो वाईपर काम कर रहा था न उसके ब्रेक काम कर रहे थे। यह बस रोजाना लगभग 580 किलोमीटर चलती है, जो सुबह 7 बजे बस स्टैंड से चलकर रात के 10 बजे वापस रेवाड़ी पहुंचती है।                                                                                    यही बस रोजाना इस रोटेशन में चलती हैं। इन बसों के मालिक द्वारा इन बसों का कोई भी कार्य या चेकिंग नहीं की जा रही है। मालिकों को सिर्फ  किलोमीटर और पैसे कमाने से मतलब है। सरकार दिन प्रतिदिन पत्र जारी करके इन बसों के किलोमीटर बढ़ा रही है। जिससे चालक की कोई गारंटी नहीं होती है कि वह ड्राइवर है भी या नहीं। चाहर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार चहेतों को फायदा देने के लिए किलोमीटी बढ़ा रही है, जिसका रोडवेज यूनियन विरोध करती है।

ंसिरसा, 31 अगस्त