Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रोहित शर्मा हुए टेस्ट टीम से बाहर, जानिए इसके पीछे की वजह…

भारतीय टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्टों की सीरीज के पहले तीन टेस्टों के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसमें रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई है. बता दें कि रोहित वनडे और टी-20 में हिटमैन के नाम से मशहूर है. 

रोहित ने अपने 25 टेस्टों में आखिरी टेस्ट इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे में खेला था. रोहित को जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में भी जगह नहीं दी गई थी.

रोहित ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में की थी लेकिन पिछले 11 वर्षों में जहां उन्होंने 183 वनडे और 84 टी-20 मैच खेले वहीं वह इस दौरान सिर्फ 25 टेस्ट ही खेल सके है.  

अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज

रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शतक बनाया था. रोहित ने अब तक 25 टेस्टों में 39.97 के औसत से 1479 रन बनाए हैं. जिनमें तीन शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं. 

रोहित ने दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्टों में 11,10,10 और 47 के स्कोर किये थे लेकिन उन्हें तीसरे टेस्ट से हटा दिया गया था.  रोहित एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक और टी-20 में तीन शतक बनाये हैं.

इंग्लैंड दौरे में उन्होंने तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में नाबाद 100 रन बनाकर भारत को 2-1 से सीरीज जीत दिलाई थी.