Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तेरापंथ युवक परिषद के बैनर तले 4 रक्तदान शिविर आयोजित 278 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

सिरसा।।(सतीश बंसल)    अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में बीते शनिवार को सिरसा में
चार विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए जिनमें 278 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। तेयुप के
अध्यक्ष आनंद सुराणा व
मंत्री कुणाल नोलखा ने संयुक्त रूप से बताया कि उनके संगठन की ओर से वर्धमान जैन धर्मशाला, जिला कचहरी,
प्रीतनगर गली नंबर 8 व शिवशक्ति ब्लड बैंक में आयोजित इन कैंपों में जैन समाज के साथ साथ सिरसा के
विभिन्न संगठनों का भी सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया तथा रक्तदान किया। सभी
रक्तदाताओं को तेरापंथ युवक परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। रक्तदाताओं के लिए

फल, दूध, बिस्कुट इत्यादि की व्यवस्था तेरापंथ युवक परिषद सिरसा द्वारा की गई। तेयुप पदाधिकारियों ने
बताया कि जिला कचहरी में सांसद सुनीता दुग्गल, शिव शक्ति ब्लड बैंक में उपायुक्त पार्थ गुप्ता व प्रीत नगर
गली नंबर 8 में हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ सीएमओ सिरसा मनीष बंसल ने किया। इन सभी शिविरों को
सफल बनाने में जैन समाज, जिला बार एसोसिएशन, डायमंड ग्रुप प्रीतनगर, लायंस क्लब सिरसा जागृति,
अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन, यूथ सोशल वेलफेयर क्लब, समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट, महाराजा
अग्रसेन सेवादल, भारतीय जनता युवा मोर्चा सहित अनेक संगठन पदाधिकारियों ने सहयोग किया। जैन समाज
की ओर से शासनसेवी पदम चंद जैन, श्रद्धानिष्ठ श्रावक हनुमानमल गुजरानी, तेरापंथ सभा अध्यक्ष देवेंद्र डागा,

मंत्री राजेश पुगलिया, गौरव गोलछा, संदीप जैन, विमल बैद, गौरव गुजरानी, अमित जैन, भास्कर गुजरानी,
भगवानदास बैद, चंपालाल जैन, अमन जैन, गुलाब बैद, दीपक नाहटा आदि ने रक्तदान शिविर में सहयोग दिया।