Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अभिनंदन नन्ही परीÓ योजना के तहत बेटियों के जन्म पर दिए जाएंगे 1100 रुपये

सिरसा, 14 सितंबर।(सतीश बंसल)
महिला व बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि महिला व बाल विकास
विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सितंबर 2022 से बालिकाओं के लिए उनके जन्म के
मौके पर 'अभिनंदन नन्ही परी' योजना चलाई जा रही है। नई योजना 'अभिनंदन नन्ही परी '   का जिला स्तर पर
शुभारंभ सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा उपायुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी 19 सितंबर को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 'अभिनंदन नन्ही परी '   योजना के तहत जिला सिरसा में सभी पीएचसी, सीएचसी व सिविल
अस्पताल में जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका को उसके जन्म पर 1100 रुपये की नकद राशि, स्वीट बॉक्स व
बधाई-पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला की सभी महिला एवं बाल विकास
परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए गए हंै। इससे पूर्व जिला सिरसा में इस योजना के तहत 28 दिसम्बर 2017
को 'आपकी लाडो है हरियाणा की शान '   योजना चलाई गई थी, जिसका शुभारम्भ तत्कालीन उपायुक्त प्रभजोत सिंह द्वारा किया गया था। इसके अंतर्गत जिला में जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका को उसके जन्म पर लाडो किट
प्रदान की जाती थी, जिसमें बालिका की 2 ड्रेस, टावल, डायपर, साबुन, ड्राई फ्रूट, नेम प्लेट व बधाई पत्र इत्यादि
प्रदान किया जाता था। इस स्कीम के अंतर्गत एक वर्ष में 3409 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया था।