Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अग्रसैन जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाएं अग्रवाल समाज: नीरज बंसल

सिरसा। (सतीश बंसल) श्री अग्रवाल सभा सिरसा रजि. 2846 की ओर से महाराजा भगवान अग्रसेन जी की
5176वीं जयंती 26 सितंबर को सिरसा में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। सभा के प्रधान नीरज बांसल ने बताया
कि 26 सितंबर को सुरखाब चौक स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में सुबह 8:15 महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर
माल्यार्पण किया जाएगा। अग्रसेन पार्क में ही सुबह 9:15 पर हवन यज्ञ किया जाएगा और सुबह 11:00 बजे से
प्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि इसी दिन शाम को 6:15 बजे महाराजा अग्रसेन पार्क में भजन संध्या
कार्यक्रम आयोजित होगा,

जिसमें प्यारे-प्यारे भजनों से महाराजा अग्रसेन महाराज को रिझाया जाएगा। भजन
संध्या के बाद 8:15 बजे महाराजा अग्रसेन जी की पावन आरती की जाएगी। उसके तत्पश्चात प्रसाद वितरण व
जलपान समारोह आयोजन किया जाएगा। बंसल ने अग्रवाल समाज के सभी बंधुओं से आह्वान किया कि वे
महाराजा अग्रसेन जी के 5176वें जन्मोत्सव पर अपने घरों में भगवान श्री अग्रसेन की प्रतिमा/मूर्ति स्थापित कर
सपरिवार पूजा अर्चना कर महा आरती का आयोजन करें और इस पर्व को प्रकाश पर्व के रूप में मनाएं। इसके
अलावा एक नई शुरुआत के तहत भगवान श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज की एकता अखण्डता
के लिए 26 सितंबर को देश के सभी अग्र बन्धु अपने अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर भगवान अग्रसेन जी का केसरिया
ध्वज अवश्य लगाएं और इस मुहिम को राष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाएं।