Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सेंचुरियन टेस्ट में खेल सकते हैं राहुल-पार्थिव, रहाणे पर फैसला बाकी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जाने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का खेलना तय माना जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक शिखर धवन और ऋद्धिमान साहा की जगह लोकेश राहुल और पार्थिव पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. हालांकि अजिंक्य रहाणे के खेलने पर अभी कुछ साफ नहीं हुआ है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमारे लिए एक टीम के तौर पर सही संतुलन खोजना है.’

कोहली ने कहा, ‘अगर खिलाड़ी इस तरह के संतुलन में फिट बैठता है तो उसे टीम में रखते हैं. बाहर से लोग क्या बोल रहे हैं, क्या चर्चाएं हैं, हम निश्चित तौर पर उस पर गौर नहीं करते.’

कोहली ने कहा, रहाणे बेहतरीन खिलाड़ी है. उसने दक्षिण अफ्रीका विशेषकर विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह संभवत: विदेशों में हमारा लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी रहा है.’

कोहली ने कहा, ‘मैं रोहित शर्मा को उन पर तरजीह देने के कारणों के बारे में पहले ही कह चुका हूं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अंजिक्य इस मैच में नहीं खेलेगा. अभी सभी विकल्प खुले हैं और हम अभ्यास के बाद फैसला करेंगे.’