शीर्ष 10 में शामिल रविचंद्रन अश्विन और वेर्नान फिलेंडर भी एक-एक स्थान नीचे खिसके हैं. अश्विन अब पांचवे और फिलेंडर सातवें पायदान पर हैं. पिछले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 17वें स्थान पर आ गए. दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने पहले टेस्ट के बाद ही रैंकिग में 61वें स्थान से शानदार शुरुआत की है. पिछले मैच में उनके 51 रन पर एक विकेट और 39 रन पर छह विकेट के बूते दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रन से हराकर टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ली.