Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सर्दियों में त्वचा का ऐसे रखे ख्याल !

   अक्टूबर महीना आधा बीत चुका है और भारत में त्योहारों के सिलसिले के साथ ठण्ड ने भी दस्तक दी है | अब मौसम है गुलाबी ठण्ड को महसूस करने का, अपने आपको ऊन की आरामदायक गर्मी के साथ चाय की चुस्कियों के बीच गरमगरम समोसों का,पर ये क्या गुलाबी ठण्ड ने आपके त्वचा को अभी से शुष्क बना दिया है और अब वो शुष्क होकर फटने लगती है। ऐसे में आप अपनी त्वचा को थोड़ी सी सूझबूझ से मौसम की मार से बचाकर रख सकती हैं…तो आइये जाने गुलाबी ठण्ड में अपने आप को तरोताज़ा बनाये रखने का आसान तरिका |

winter-beauty-0113

सर्दियों में त्वचा का ऐसे रखे ख़याल –

1-इस मौसम में साबुन का कम इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि साबुन त्वचा की शुष्कता को बढ़ा देता है।

2-त्वचा पर , नारियल तेल , कोको बटर, मिल्क क्रीम, कोल्ड क्रीम, माइश्चराइजर आदि की मालिश करें।

3-इस मौसम में चेहरे की झाईयां बढ़ जाती हैं, झाईयां दूर करने के लिए आधा नींबू, आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच बेसन लें। अब इन चीजों को अच्छी तरह से मिलकर लेप लगा ले , सूखने पर सादे पानी से धो लें, चेहरा भी निखर जाएगा |

4-शरीर पर जैतून, नारियल, सरसों आदि तेलों की मालिश करने से त्वचा मुलायम बनी रहती है।

5-चेहरे पर अगर दाग-धब्बे हैं तो उन्हें हटाने के लिए संतरे का थोड़ा सा जूस लेकर उसमें एक साफ कपड़े को डिप करें। फिर उसे हल्का सा निचोड़कर अपने चेहरे पर लगाएं। विटामिन सी आपकी त्वचा में निखार लाएगा।

6-चेहरे पर निखार लाने के लिए गुलाबजल में थोड़ा सा चंदन का पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को थोड़ी देर तक चेहरे पर लगाए रहें। बाद में साफ कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.