Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

समाज कल्याण करना हो तो सांसद करे गैर राजनीतिक गतिविधियां : पीएम मोदी

नई दिल्ली। सांसदों को समाज कल्याण वाली गैर राजनीतिक गतिविधियों में भागीदारी करना चाहिए। उन्हें देश के परिवर्तित हो रहे राजनीतिक वातावरण को पहचानना होगा। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से कही। विभिन्न राज्यों से आने वाले भाजपा सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर भेंट की।

सांसदों की बैठक का समन्वय संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने किया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य के सांसदों से भी भेंट की। उन्होंने कहा कि अब सांसदों को गैर राजनीतिक गतिविधियों के विभिन्न आम समूहों में भागीदारी करना बेहद आवश्यक हो गया है।

सांसदों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने फसल बीमा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदि योजनाओं को लेकर अपने सुझाव दिए गए, साथ ही इन राज्यों के सांसदों ने पीएम मोदी और उनकी सरकार की विभिन्न योजनाओं हेतु सराहना की। इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्री मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.