Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सभी को पीछे छोड़ ‘मोस्ट सेंसेशनल सेलेब्रिटी’ बने कपिल शर्मा

पूरे देश को अपनी कॉमेडी के जरिये हँसाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा अब इंडियन साइबरस्पेस के ‘मोस्ट सेंसेशनल सेलेब्रिटी’ बन गए हैं. सुरक्षा संबंधी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी ‘मैकफी’ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा इस साल ऑनलाइन सबसे अधिक चर्चा में रहने वाली हस्तियों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं. कपिल शर्मा के बाद इस लिस्ट में सलमान खान दुसरे और आमिर खान तीसरे नंबर पर है. मैकफी की इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, सनी लियोन, कंगना रनोट, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और टाइगर श्राफ भी शामिल है.

मैकफी ने बताया कि, ‘बहुत सारी फर्जी वेबसाइट्स लोगों को आकर्षित करने के लिए कपिल शर्मा के नाम का इस्तेमाल करती हैं. सेलेब्रिटी संस्कृति के जरिये साइबर अपराधी लगातार इंटरनेट उपभोक्ताओं को अपने जाल में फंसाने में कामयाब हो रहे हैं.ऐसा करने के पीछे उनकी मंशा इंटरनेट यूजरों को मैलिशियस वेबसाइट्स पर विजिट कराने की होती है.’ मैकफी ने ये भी बताया कि, ‘इन वेबसाइटों का इस्तेमाल वायरस डालने और यूजर्स की निजी सूचनाएं चुराने के लिए किया जाता है.’

मैकफी रिपोर्ट की माने तो कपिल शर्मा को ढूंढ़ते हुए फर्जी वेबसाइट की गिरफ्त में पहुंच जाने की 9.58 प्रतिशत आशंका होती है. जबकि सलमान और आमिर को ढूंढते हुए इस फर्जी वेबसाइट की गिरफ्त में 9.03 और 8.89 प्रतिशत सम्भावना होती है.