Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

श्रीनगर हमले में एक ASI शहीद, 3 आतंकी ढेर; IG बोले- जब तक पाकिस्तान है ऐसे हमले होते रहेंगे

जम्मू- कश्मीर में सुबह बीएसएफ कैंप पर हुए हमले में तीन आतंकी मारे गए जबकि एक एएसआई शहीद हो गया। आईजी मुनीर खान ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है। उन्होंने यह जानकारी हमले के संबंध में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।  

खान ने कहा कि जब तक पाकिस्तान जैसा देश हमारा पड़ोसी है तब तक ऐसे हमले जारी रहेंगे। उन्होंने इस मुद्दे पर संवेदनशीलता बनाए रखने की अपील की।

मुनीर खान ने कहा कि हमें 6-7 और आतंकवादियों की तलाश है और हम जल्द ही उन्हें भी निष्क्रिय कर देंगे। 

आईजी ने कहा कि एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने तुरंत मार गिराया जबकि दो की बाद में मुठभेड़ के दौरान मौत हुई। इस तरह कुल तीन आतंकी अब तक मारे जा चुके हैं। 
 
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह करीब सवा चार बजे बीएसएफ कैंप पर फिदायीन हमला हुआ। आतंकियों का ये हमला 182 बटालियन कैंप पर था। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने  2 आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान बीएसएफ का एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गया। 

हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। आईजी मुनीर खान ने बताया है कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है।