Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शिक्षामित्रों के सत्याग्रह के समर्थन में आये समाजसेवी प्रताप चन्द्रा

लखनऊ |

मुख्यमंत्री से किया अपील शिक्षामित्रों को बहाल कर निभाएं राजधर्म

लखनऊ  में प्रदर्शन के लिए प्रदेश भर से आये शिक्षामित्रों को सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप चन्द्रा का समर्थन मिला|शिक्षामित्रों के समर्थन में प्रताप चन्द्रा नें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील किया कि मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए और राजधर्म का पालन करते हुए 1 लाख 78 हजार शिक्षामित्रों को बहाल कर सर्वोच्च न्यायलय के आदेश के तहत टीईटी परीक्षा कराएँ क्यूंकि लाखों परिवारों की रोटी और रोजगार का सवाल है जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिये |

                                           शिक्षामित्रों के समर्थन में प्रताप चन्द्रा

 

लोकतंत्र मुक्ति आन्दोलन के संयोजक प्रताप चन्द्रा नें कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आड़ में सरकार 1 लाख 78 हज़ार शिक्षामित्रों के परिवार की रोटी छिनने की कोशिश कर रही है, जबकि कोर्ट नें कहा TET पास करनें वाले शिक्षामित्रों को रखें तो सभी को निकालनें का क्या औचित्य जबकि लगभग 24 हज़ार TET पास हैं, बाकियों की सेवा बहाल रखते हुए TET परीक्षा करा ले सरकार इसमें क्या परेशानी है, इसमें तो आदेश का उलंघन नहीं है, अगर इस मामले को जल्द से जल्द न निपटाया गया तो न सिर्फ हालात ख़राब होंगे अपितु सरकार से भरोसा भी उठेगा जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.