Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शहीद अफरीदी को नहीं पता लेग बिफोर विकेट (एलबीडब्ल्यू) का मतलब

shahid-afridi-640x480नई दिल्ली: पाकिस्तान के जाने माने पूर्व खिलाडी शहीद अफरीदी को यह नहीं मालूम कि लेग बिफोर विकेट (एलबीडब्ल्यू) क्या होता है. बता दे आपको अफरीदी ने क्रिकेट को अपने जीवन के 20 साल दिए है. वही इस तरह क्रिकेट से जुडी चीजों की जानकारी ना होने पर अफरीदी ने सबको हैरान कर दिया है. अफरीदी ने अपने क्रिकेट करियर में 540 विकेट लिए है.  वही इन्होने 533 इंटरनेशनल मैच भी खेले है,

बताते चले अफरीदी पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल के शो में गए थे. इस शॉ में एक टॉस्क था जिसमे अफरीदी को हेडफोन लगाना था और पहचानना था कि एंकर क्या बोल रहा है?. वही शो शुरू होते एंकर ने लेग बिफोर विकेट (एलबीडब्ल्यू) कहा, जिसके बाद अफरीदी ने कहा हेडफोन का म्यूजिक बंद कराओ, जिस पर एंकर ने कहा कि यही गेम है आपको लिप्सिंग करनी है. फिर अफरीदी हेडफोन लगाकर लिप्स रीडिंग करना शुरू कर देते है. एंकर बोला लेग बिफोर विकेट. आफरीदी ने कहा  लेग बिफोर.फ्री, लेग बिफोर.थ्री. एंकर बोला लेग बिफोर विकेट..विकेट..विकेट..

वही उसके बाद एंकर ने उन्हें इशारे भी किये जो अफरीदी को समझ नहीं आए तो उन्होंने हेडफोन निकल लिए, एंकर ने फिर कहा कि लेग बिफोर विकेट, फिर आफरीदी ने एंकर से कहा कि कह ही गलत रहे हो, लेग बिफोर विकेट क्या होती है? ये कौन सी क्रिकेट की जुबान बोल रहे हो? पहली दफा सुन रहा हूं. हिट विकेट होती है    

Leave a Reply

Your email address will not be published.