Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

व्हाट्सएप Text Status की एंड्रायड में हुई वापसी, अब About नाम से देखा जा सकेगा स्टेट्स

logo-promoनई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग व्हाट्सएप के पुराने Text Status फीचर की वापसी हो गई है। कंपनी ने इस फीचर को About नाम से लॉन्च किया है। इससे पहले इसे व्हाट्सएप बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया था। इस फीचर को सभी एंड्रायड (v2.17.107) यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यह आईओएस के लिए कब जारी किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कैसे दोबारा एक्टिवेट करें Text Status फीचर?

1. इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा।

2. व्हाट्सएप को ओपन कर दायीं ओर ऊपर की तरफ जो तीन डॉट्स दिए गए हैं, उस पर टैप करें।

3. इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें।

4. यहां प्रोफाइल पिक्चर के नीचे ही यूजर को स्टेट्स नजर आएगा। जैसे ही यूजर्स इस पर क्लिक करेंगे, वैसे ही वो स्टेट्स को पहले की तरह एडिट कर पाएंगे।

5. यूजर्स को इसमें पहले की ही तरह Available, Busy, At school, At the movie के ऑप्शन्स मिलेंगे।

6. इसके अलावा अगर किसी दोस्त का स्टेट्स चेक करना है, तो उसके कॉन्टैक्ट पर जाएं।

7. यहां About and phone number दिया गया होगा। यहां से आप आपके दोस्त का स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

पुराने Text Status की वापसी से व्हाट्सएप Status स्टोरी फीचर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह पहले जैसा ही रहेगा। आप इसमें फोटो और वीडियो को एड कर सकते हैं, जो 24 घंटे के बाद गायब हो जाएंगी। वहीं, Status टैब के अंदर यूजर को उनके कॉन्टैक्टस के अपडेट भी देखने को मिले जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.