Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वीरेंद्र सहवाग बन सकते हैं इस आईपीएल टीम के चीफ कोच

cl_viruमुंबई : पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अब आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के चीफ कोच का दायित्व संभालते हुए नजर आ सकते हैं। किंग्स इलेवन ने शुक्रवार को अपने कोच संजय बांगर से नाता तोड़ लिया और सहवाग के अब उनकी जगह संभालने की उम्मीद है। बांगर 2014 से किंग्स इलेवन के चीफ कोच थे, लेकिन टीम आईपीएल में संघर्ष कर रही थी। पिछले सत्र में टीम अंतिम स्थान पर रही थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 2014 में किंग्स इलेवन आईपीएल फाइनल में पहुंची थी और 44 वर्षीय बांगर को तुरंत भारतीय टीम में सहायक कोच के रूप में जोड़ लिया गया था।वैसे तो 38 वर्षीय सहवाग पिछले दो सत्रों से टीम के मेंटर थे, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वे टीम के चीफ कोच के रूप में टीम के भाग्य में क्या बदलाव ला पाते हैं। मुंबई के संजय बांगर ने पिछले महीने ही किंग्स इलेवन से अलग होने का निर्णय ले लिया था। पिछले वर्ष आईपीएल के दौरान उनका किंग्स इलेवन की मालिक और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा से विवाद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.