Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विश्व कप 2019 Ind बनाम NZ सेमीफाइनल: मैच के दौरान टीम इंडिया को विशेष सुरक्षा, अब नहीं उड़ पाएगा कोई विमान

विश्व कप में भारत के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में मैच के दौरान एक हेलीकॉप्टर कई बार मैदान के ऊपर से गुजरा। इस हेलीकॉप्टर पर कश्मीर विरोधी बैनर लगा था। मैच के दौरान इस तरह से मैदान के उपर से हेलीकॉप्टर या फिर किसी विमान का गुजरना खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े जरूर करता है। लीड्स में भारत के मैच से पहले भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच के दौरान ऐसी घटना घटी थी।

अब इस घटना पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) गंभीर नजर आ रहा है। उसने कहा है कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान ऐसी घटना नहीं घटेगी। मैच के दौरान ये मैदान नो फ्लाई जोन रहेगा। आपको बता दें कि लीड्स में भारत के मैच के दौरान जो घटना घटी थी बीसीसीआई (BCCI) ने उसे गंभीरता से लिया था और उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आईसीसी से शिकायत भी की थी।

वहीं लीड्स में घटी घटना के बाद ICC ने हैरानी जताई थी क्योंकि लीड्स एयर ट्रैफिक कंट्रोल विभाग ने कहा था कि ऐसी घटना दोबारा नहीं घटेगी। आईसीसी ने कहा था कि वो इस मामले पर अब और ज्यादा गंभीर है और लोकल पुलिस के साथ मिलकर इस पर काम करेगें। आईसीसी ने ये भी कहा था कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। आईसीसी का ये भी कहना था कि वो अपने टूर्नामेंट का इस्तेमाल किसी भी राजनीतिक संदेश के लिए नहीं होने देंगे।

लीड्स में पहली बार ये घटना तब घटी थी जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लीग मैच खेला जा रहा था। उस पर बलूचिस्तान विरोधी बैनर लगा था जिसकी वजह से दोनों देशों के फैंस के बीच झड़प भी हो गई थी। दूसरी बार भारत व श्रीलंका के मैच के दौरान ये घटना घटी थी जिसमें कश्मीर विरोधी बैनर लगा हुआ था और इस हेलीकॉप्टर ने मैदान के कई चक्कर लगाए थे।