Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विंबलडन ओपन: टॉमस बर्डिच को हरा फाइनल में पहुंचे ये खिलाड़ी

7096880-3x2-700x467विंबलडन ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में सात बार के चैंपियन रोजर फेडरर ने चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को हरा दिया है। रोजर ने उन्हें सीधे सेंटो 7-6, 7-6, 6-4, से हराया है। रविवार को फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच से उनकी भिड़त होगी। बता दें कि फेडरर 8वां खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं।
इस साल जहां हर दिन बड़े स्टार खिलाड़ी उलटफेर का शिकार हो रहे हैं तो दूसरी तरफ स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी फेडरर ने विंबलडन-2017 के फाइनल में एंट्री मारी है। विंबलडन में अपना 100वां मैच खेल रहे 35 साल के फेडरर 12वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे हैं।  

रोजर फेडरर साल के तीसरे ग्रैंड स्लैंम टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक को मात दी थी। फेडरर ने राओनिक को 6-4, 6-2, 7-6 , 7-4 से मात दी थी। बता दें कि फेडरर विंबलडन के इतिहास में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

इससे पहले 1974 में ऑस्ट्रेलिया के केन रोसवाल 39 साल की उम्र में विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। उस साल केन रनर-अप रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.