Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वन विभाग की टीम ने सागौन से लदी पिकअप पकड़ी

देव श्रीवास्तव
मैलानी-खीरी।
  • मैलानी वन विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह सागौन से लदी पिकअप को पकड़ा। वहीं चालक व उसका साथी मौके से फरार हो गया।
  • वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह चार बजे मैलानी वन क्षेत्राधिकारी डीएस यादव के नेतृत्व में वन दरोगा राजेंद्र वर्मा तथा वन रक्षक सुखपाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे।
  • टेडवा पिकेट के निकट छेदीपुर रोड की तरफ  आ रही टाटा 207 पिकअप सं यूपी31टी- 1315 को रुकने का इशारा किया। टीम को देखकर चालक व उसका साथी गाड़ी रोकने के बाद उतर कर भाग गए।
  • जांच पड़ताल में वन विभाग के कर्मचारियों ने उसमें 11 सागौन की लकड़ी के बोटे बरामद किए। वन विभाग की टीम ने पकड़ी गई गाड़ी व लकड़ी को सुपुर्दगी में ले लिया है।
  • वन क्षेत्राधिकारी डीएस यादव ने बताया कि भारतीय वन विभाग अधिनियम 1927 की धारा 69 अविवहन प्रपत्र के बिना धारा 41/42 वन विभाग अधिनियम के तहत कार्रवाई करके गाड़ी के स्वामी, फरार चालक व उसके साथी की तलाश जारी है।