Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ मेट्रो के MD ने किया निरीक्षण,फ़र्ज़ी विज्ञापन लगाने वालो के खिलाफ होगी कार्यवाही

लखनऊ|

लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बीते शुक्रवार को मुंशीपुलिया से आई०टी कॉलेज मेट्रोस्टेशन तक का किया निरिक्षण।निरिक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक ने मेट्रोस्टेशनो पर सफाई वयसथा को देखा की वो अपने सुचारू रूप से कामर ही है की नहींऔर इसकोलेकरउन्होंने यात्रियों से बात भी की|

प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मुन्शिपुलिया से आई०टी मेट्रोस्टेशनो के बीच बने पार्किंग व्यवस्था को भी देखा और मेट्रो अपने यात्रियों को यह बताना सुनाश्चित करताहै की इन सभी मेट्रो स्टेशनो पर यहा वाहनों की पार्किंग की छमता कितनी की गयी है।जिसमे मुन्शिपुलिया पर 50 फोर व्हीलर 150 टू.व्हीलर,  इन्द्रानगर मेट्रोस्टेशन पर 20 फोरव्हीलर व 100 टूव्हीलर, बादशाहनगर मेट्रोस्टेशन पर 15 फोरव्हीलर 60 टूव्हीलर, भूतनाथ पर अभी सिर्फ टूव्हीलर की व्यवस्था दी गयी है जिसमे वाहन पार्किंग की छमता 50 है।

इसके साथ ही एल०ऍम०आर०सी० के पिलर्स और हरियाली के अगल बगल लगायी गयी ग्रिल पर पोस्टर और कागज,जिसमे कोचिंग, गैरसरकारी संस्था, राजनीतिक और कई अन्य तरह के विज्ञापन चस्पा है।मेट्रो के कईबार आग्रह करने के बावजूद लोग नहीं मान रहे।मेट्रो अब इन सब के खिलाफ कार्यवाही शुरू करने जा रहा।जिनके विज्ञापनो परअंकित उनके नाम, पते व फोन नंबर हैं उन सभी को मेट्रो सुरक्षा आयुक्त द्वारा नोटिस भेजी जाएगी।