Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रिसर्च में हुआ खुलासा: “योग THE YOGA SCIENCE” को पाया श्रेष्ठ

योग ने आज दुनिया में अलग स्थान बना लिए है आज इस फील्ड में यूवाओं का रुझान ज्यादा तर देखने को मिल रहा है, इतना ही नहीं आज योग का क्षेत्र भी तेज़ी से बढ़ रहा है…

इसी के चलते हल ही में किये गए एक रिसर्च में पाया गया कि योग का दुनिया का सबसे बड़ा क्षेत्र माना जाने वाला ऋषिकेश व उसके आस पास के क्षे त्र में योग साधकों वा कॉलेजों के स्टूडेंट पर सर्वे किया गया कि योग का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है.

देश में केंद्र सरकार व राज्य सरकारों ने भी योग के क्षेत्र में रोजगार के लिए घोषणाए की  हैं , रूचि दिखाई है…

सरकार दे रही है योग को बढ़ावा

केंद्र सरकार भी योग को प्रोत्साहित कर रही है, और  उत्तर प्रदेश में योगी सरकार, हरियाणा की खट्टर सरकार ने योग को लेकर विशेस रूचि दिखाई है छात्रों में भी योग को लेकर काफी उत्साह है. और चिंतित  भी है क्योंकि UGC, QCI और विभिन्न प्रतियोगिता परिक्षाएँ आ रही है. हाल ही  में दिसम्बर में UGC- NTA NET का पेपर होना है, जो पहले CBSE लेता था , छात्र तैयारी में  लगें हैं…

तो ऐसी छात्र-छात्रों से बात की कि इस वक्त में योग के छेत्र में NET, QCI ETC प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कैसी व कहाँ से कर रहें है उन से मिली जानकारी के अनुसार तैयारी के लिए छात्र छात्राओं ने मूल ग्रन्थों व विकास कुमार द्वारा लिखित “योग THE YOGA SCIENCE” पुस्तक को श्रेष्ठ व प्रमाणित बताया. इतना ही नहीं आपको ये जानकारी और पुस्तक इन्टरनेट पर ऑनलाइन भी उपलब्ध है….