Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूरो 2020 : क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जीता गोल्डन बूट, इस दिग्गज के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

लंदन। पुर्तगाल के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो 2020 में भले ही चार मैच खेले हों, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल कर गोल्डन बूट का पुरस्कार जीता।

रोनाल्डो ने यूरो कप में चार मैच में पांच गोल किए। चेक गणराज्य के स्ट्राकर पैट्रिक स्किक के भी टूर्नामेंट में इतने ही गोल थे, लेकिन रोनाल्डो ने एक गोल में सहायक की भी भूमिका निभाई थी,जिसके आधार पर उन्होंने गोल्डन बूट जीता। टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने के मामले में तीसरे स्थान पर फ्रांस के करीम बेंजेमा हैं, जिनके नाम चार गोल हैं।

रोनाल्डो ने यूरो 2020 में हंगरी के खिलाफ 3-0 की जीत में दो गोल के साथ अपना खाता खोला। उन्होंने दूसरे मैच में जर्मनी के खिलाफ एक गोल किया। यह मैच पुर्तगाल 4-2 से हार गया था। रोनाल्डो ने अपने अगले मुकाबले में फ्रांस के साथ 2-2 से ड्रॉ में पेनल्टी स्पॉट से दो गोल दागे।

यूईएफए के अनुसार, फ्रांस के खिलाफ किये गए दो गोलों की बदौलत रोनाल्डो के अपने देश के लिए खेलते हुए 109 गोल हो गए। इसके साथ ही उन्होंने ईरान के पूर्व फारवर्ड अली डेई के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

बता दें कि इटली ने रविवार की रात को खेले गये फाइनल में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप – यूरो 2020 का खिताब जीता।

दोनों टीमें नियमित और अतिरिक्त समय तक 1-1 से बराबरी पर थी। यह दूसरा अवसर है जबकि इटली यूरो चैंपियन बना। जियानलुगी डोनारुम्मा ने अपनी बायीं तरफ डाइव लगाकर बुकायो साका का शॉट रोका और इस तरह से इंग्लैंड को अपने पसंदीदा वेम्बले स्टेडियम में लगातार तीसरी बार पेनल्टी शूटआउट में नाकामी हाथ लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.