Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

युवराज के बाद कैंसर को हराकर आया इंग्लैंड का यह खिलाड़ी

mical sportनई दिल्ली : कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से लड़ाई लड़कर 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलकर भारतीय टीम में वापसी करने वाले धुरन्धर बल्लेबाज युवराज सिंह के बाद अब इंग्लैंड के फर्स्ट क्लास क्रिकेट माइकल कैरबेरी ने भी कैंसर जैसी बीमारी से वापसी करते हुए जश्न मनाया है.

बताते चले कैरबेरी को पिछले साल जुलाई में पता चला था कि उन्हें कैंसर है. कैरबेरी ने 8 जुलाई को कार्डिफ के खिलाफ आखिरी मैच खेला था. उसके बाद वो दूसरे सीजन से बाहर हो गए थे, वही कैरबेरी को जैसे ही पता चला कि उन्हें ट्यूमर है तो उन्होंने तुरंत इलाज करवाया और सफल ऑपरेशन के बाद वो दोबारा मैदान में उतरने के तैयार हो गए.

याद हो आपको 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान सुचना मिली थी भारत के बल्लेबाज युवराज सिंह कैंसर से पीड़ित है, उन्होंने अपनी बीमारी को छुपाकर वर्ल्डकप में हिस्सा लिया था. उस समय भारत ने विश्व कप के खिताब को अपने नाम भी किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.