Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुक्केबाजी : राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वाटर्र फाइनल में पहुंचे थापा, देवेंद्रो

marry-com-620x400गुवाहाटी : स्थानीय खिलाड़ी शिवा थापा और लैसराम देवेंद्रो सिंह ने शनिवार को सीनियर पुरुष मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले मनोज कुमार और एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाले दिनेश कुमार ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।शिवा ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में सर्विसेज के लिए खेलने वाले मनीष को 4-1 से मात दी। अपने घर में खेल रहे शिवा ने पहले राउंड में एकतरफा खेल दिखाया। दूसरे राउंड में मनीष ने वापसी की लेकिन शिवा ने अगले राउंड में अपने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल करते हुए अपने विपक्षी को चित्त किया।

शिवा के मुकाबले का इतना उत्साह था कि दूसरी रिंग में चल रहा मुकाबला भी रूक गया और मैच अधिकारी भी शिवा का मुकाबला देखने लगे। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद शिवा ने अपने विपक्षी के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा, “सर्विसेज के खिलाड़ी ने अच्छा मुकाबला खेला। वह तकनीकी तौर पर काफी अच्छे है लेकिन मैेंने अपनी रणनीति बना ली थी कि मुझे क्या करना है।” वहीं मणिपुर के देवेंद्रो ने 52 किलोग्राम भारवर्ग के दूसरे दौर के अपने मुकाबले में एकतरफा प्रदर्शन किया और उत्तराखंड के अरविंद को 5-0 से मात दी। देवेंद्रों ने शुरू से ही अपने विपक्षी पर दबदबा बनाए रखा और जीत हासिल की। ऑल इंडिया पुलिस के लिए खेलने वाले दिनेश ने 91 किलोग्राम भारवर्ग में अपने विपक्षी राजस्थान के तनिश को मात दी। दिनेश ने कहा, “मेरा 2013 में एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें मेरा दाए हाथ में गंभीर चोट आई थी। डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि मैं कम से कम दो साल के लिए मुक्केबाजी को भूल जाऊं। लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं इसलिए मैं वापस आ गया।” रेलवे के लिए खेलने वाले मनोज ने 69 किलोग्राम भारवर्ग में मेघालय के तिलोक बुद्धा को 5-0 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.