Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महिला वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया की उप-कप्तान ने भारत से हारने के बाद हरमनप्रीत को दिया स्पेशल उपहार

266088.4भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मध्यक्रम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी की मदद से 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 2017 महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में 36 रन से हराया था। हरमनप्रीत ने सिर्फ 115 गेंदों में 20 चौको और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 171 रन की पारी खेली थी। 
कौर की पारी की मदद से भारत ने वर्षाबाधित मैच में तय किए 42 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 281 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम करते हुए कंगारू टीम को 245 रन पर समेटकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया। भले ही कंगारू टीम सेमीफाइनल में भारत से मात खा बैठी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने खेल भावना का परिचय देते हुए हरमनप्रीत कौर को शानदार पारी खेलने के लिए गिफ्ट के रूप में अपनी जर्सी भेंट की। 
याद हो कि विमेंस बिग बैश लीग में एलेक्स ब्लैकवेल और हरमनप्रीत कौर एक ही टीम से खेलती हैं। दोनों ही सिडनी थंडर की तरफ से खेलती हैं। हरमनप्रीत कौर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एलेक्स के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए उनका तहे दिल से शुक्रियादा किया। कौर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘एलेक्स ब्लैकवेल ने मुझे जर्सी गिफ्ट की। विशेष धन्यवाद। थंडर बीबीएल।’

हरमनप्रीत के नाम अनोखी उपलब्धि दर्ज

स्मृति मंधाना से पहले हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने वाली एकमात्र भारतीय क्रिकेटर थी। कौर ने सिडनी थंडर की तरफ से पिछले वर्ष टूर्नामेंट में 12 पारियों में 296 रन बनाए थे। वो टूर्नामेंट की दूसरी सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थी।
दाएं हाथ की भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड कि किआ सुपर लीग में सरे स्टार्स के साथ अनुबंध किया है। बता दें कि हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की टी20 कप्तान भी हैं।

बहरहाल, भारत ने महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है, जहां रविवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर उसका मुकाबला इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड के डर्बी में गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में कौर को 115 गेंदों में 171 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। 

वर्ल्ड कप में भारतीय महिला क्रिकेटर द्वारा बनाया गया कौर का स्कोर सर्वश्रेष्ठ है। कौर की बीबीएल की टीम साथी ब्लैकवेल ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 56 गेंदों में 90 रन की आकर्षक पारी खेली थी, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सकी थी। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.