Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत दौरे से पहले इसलिए घबराए हुए हैं इंग्लैंड के कप्तान कुक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अगले महीने से भारत में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक इस दौरे को लेकर कुछ घबराए हुए नजर आ रहे हैं। कुक का मानना है कि उपमहाद्वीप में परिस्थितियों से तालमेल बिठाना चुनौतीपूर्ण है और खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।englandnetssessionl1a2khus11vl

उपमहाद्वीप में इंग्लैंड को 10 सप्ताह रहना है और इस दौरान उसे बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैच और फिर भारत दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गुरुवार से शुरू होगा और कुक इस सीरीज में हमवतन एलेक स्टीवर्ट के 133 मैचों में कप्तानी करने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। कुक 131 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।

कुक ने कहा, ‘आपको सबसे पहले यहां पर परिस्थितियों के अनुसार तालमेल बिठाना होगा और इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण है। उपमहाद्वीप में हमें 10 सप्ताह रहना है जो हमारे लिए चुनौतीपूर्ण है। आपको यहां पर आसानी से न तो विकेट मिलेंगे और न ही जल्दी रन बनेंगे। दिन के आखिरी सेशन में जल्दी-जल्दी विकेट गिरते हैं। इसी का नाम टेस्ट क्रिकेट हैं।’

उन्होंने कहा कि टीम को नौ सप्ताह के दौरान सात टेस्ट मैच खेलने हैं और इसी के मुताबिक कार्यक्रम में फेरबदल किया जाएगा। इंग्लिश कप्तान ने कहा, ‘टीम अपना सामूहिक प्रयास करेगी। लेकिन फिर भी तेज गेंदबाजों का सातों मैच में खेलना मुश्किल होता है। इसलिए हम टीम में संभावित बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए हमें यहां की चुनौतियों से पार पाना होगा।’

इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन और टेस्ट सेंचुरी बनाने वाले कुक ने 19 वर्षीय युवा क्रिकेटर हसीब हमीद और 22 वर्षीय बेन डकेट के साथ पारी की शुरुआत करने को लेकर कहा, ‘दोनों ही काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उनके साथ पारी की शुरुआत करना मेरे लिए काफी उत्साह की बात है। ये मेरा फर्ज बनता है कि में उनका समर्थन करूं।’

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.