Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत का पहला विकेट गिरा, अभिनव मुकंद आउट

prv_1488605162बेंगलुरु.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने पहली इनिंग में एक विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल (18) और चेतेश्वर पुजारा (1) क्रीज पर हैं। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। भारत को पहला झटका अभिनव मुकुंद के रूप में लगा। वे बिना खाता खोले मिशेल स्टार्क की बॉल पर lbw आउट हो गए। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।

भारतीय टीम में दो बदलाव….

– चोटिल मुरली विजय की जगह पर अभिनव मुकुंद को लिया गया है।
– वहीं जयंत यादव के बदले करुण नायर को टीम में जगह दी गई है।
– ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

बेंगलुरु में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

 – बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया का फिफ्टी-फिफ्टी का रिकॉर्ड है।
– भारत ने यहां कुल 21 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 6 जीते और 6 हारे। टीम ने यहां 9 टेस्ट ड्रॉ खेले।
– ऑस्ट्रेलिया ने इस ग्राउंड पर पांच टेस्ट खेले, जिसमें से दो जीते हैं।
– इस ग्राउंड आखिरी टेस्ट नवंबर 2015 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था।
– ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर 2004 में भारत को इसी मैदान पर 217 रन से हराया था।
– भारत ने 6 साल बाद अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर बदला ले लिया था। ये इस ग्राउंड पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मैच था।

मैच से पहले ये बोले थे विराट

– दूसरे मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा, ‘हार भी जरूरी होती है, इससे हमें पता चलता है कि हम अपने गेम में कहां गलत हैं।’
– ‘इस हार से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है, और ऐसी गलतियां दोहराई नहीं जाएंगी।’
– ‘हम अच्छा नहीं खेले, इसका यह मतलब नहीं कि हम हर टेस्ट मैच में ऐसा ही खेलेंगे और सीरीज हार जाएंगे।
– अगर हर दिन हम अच्छा परफॉर्म करेंगे तो जरूर जीतेंगे। पर पहले मैच में हमने एैसा नहीं किया। हम इसे इम्प्रूव करेंगे।
– कोई रिजल्ट आपकी तरफ नहीं जाता तो यह बहुत जरूरी होता है कि इस हार से हम सीखें। अगर इस हार को आप इग्नोर करेंगे तो कभी कुछ सीख नहीं पाएंगे।’ 

प्लेइंग इलेवनः 

भारत- लोकेश राहुल, अभिनव मुकुंद चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और इशांत शर्मा।
 
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, मैच रैनशॉ, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, स्टीव ओकीफे, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published.