Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय बल्लेबाज पर सिर्फ दो गेंदबाजो का है दवाब : सौरव गांगुली

sourabh-ganguly_650_120412072008नई दिल्ली :  रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजो को इससे पहले इतने दवाब में नही देखा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करने आए नाथन लियोन और स्टीव ओकीफी ने अपनी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजो पर दवाब पैदा कर दिया.   

बता दे कि गांगुली ने यह बात शिवशंकर पाल की अकादमी के लॉन्च के दौरान हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया के दो स्पिनर दोनों छोर से दबाव बना रहे हैं. इससे पहले भारतीय टीम इस तरह की रणनीति अपनाती थी. लेकिन मैंने कभी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को इतना दबाव बनाते हुए नहीं देखा. ओकीफी ने पुणे में पहले टेस्ट में 70 रन देकर 12 विकेट चटकाए जो भारतीय सरजमीं पर किसी विदेशी स्पिनर का सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

बता दे कि बेंगलुरु में पहली पारी में लियोन ने 50 रन देकर आठ विकेट हासिल किए, जिससे भारत 189 रन पर ढेर हो गया था. 

Leave a Reply

Your email address will not be published.