Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने स्पेन को हराया

भारतीय जूनियर महिला टीम ने पांच देशों के आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन को 3-2 से हरा दिया। गुरुवार को भारत का मुकाबला जर्मनी से होगा।

 

20169119356

कड़े मुकाबले में स्पेन की क्लारा कार्ट ने मैच के 15वें मिनट में गोल दाग कर मेजबान टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि स्पेन की यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही और भारत की ओर से ज्योति ने 26वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं।

दूसरे हाफ की शुरुआत में भारत ने बढ़त हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। रितु ने 42वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर के जरिये गोल कर भारतीय टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई। हालांकि भारतीय टीम की खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी। दो मिनट बाद ही स्पेन की कार्टा ने गोल कर दोनों टीमों का स्कोर बराबर कर दिया।

मैच के अगले बीस मिनट कड़ी जोर-आजमाइश में गुजरे और दोनों टीमें बढ़त लेने की कोशिश करती रहीं। खेल के आखिरी दस मिनट में भारतीय टीम ने अचानक अपने खेल का स्तर ऊंचा उठाया। जिसके नतीजे के रूप में 62वें मिनट में संगीता कुमारी ने गोल दाग कर अपनी टीम को जीत दिला दी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.