Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय जमींन पर ऑस्ट्रेलिया की पहली परीक्षा शुरू

Cricket - Australia Nets - Ageas Bowl - 2/9/15 Australia's captain Steve Smith during a training session  Action Images via Reuters / Philip Brown Livepic

ऑस्‍ट्रेलिया और भारत-ए टीम के बीच शुक्रवार से तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच शुरु हो गया है। दोनों ही टीमों के लिए इस महत्‍वपूर्ण मुकाबले में एक तरफ जहां ऑस्‍ट्रेलिया टीम को इस मैच के जरिये भारत के विकेट पर अभ्‍यास करने का मौका मिलेगी, वही भारत-ए टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अच्‍छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में प्रवेश का अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे।

 
मैच में इंडिया-ए की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में होगी। पांड्या के अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर खास नजर होगी। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट टीम में चुने गए हार्दिक अगर इस मैच में गेंद और बल्‍ले से अच्‍छा प्रदर्शन करने में सफल रहे तो पुणे में 23 फरवरी से शुरू होने जा रहे पहले टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान बनाने की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

सीमित ओवरों के खिलाड़ी हार्दिक 140 किमी प्रति घंटे के आसपास की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। इस मैच में गेंद से अच्‍छा प्रदर्शन करने की स्थिति में वे कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले को उनकी दावेदारी पर गौर करने के लिये मजबूर कर सकते हैं। ऑस्‍ट्रेलिया जैसी दमदार टीम के खिलाफ उन्हें जोश हेजलवुड या मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों के सामने खुद को आंकने का मौका मिलेगा। गुजरात के ओपनर प्रियांक पांच़ाल ने घरेलू सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश के खिलाफ पिछले अभ्‍यास मैच में शतक जमाया था।

कई खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

इसके अलावा भारत-ए टीम में ऋषभ पंत और ईशान किशन भी हैं जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अंतर प्रांत टूर्नामेंट में उत्तर और पूर्व क्षेत्र टीम का हिस्सा थे। दोनों विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। झारखंड के ईशान पिछले साल बांग्लादेश में अंडर-19 विश्व कप में भारत के कप्तान थे जिन्हें विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।

मुंबई के श्रेयस अय्यर या अखिल हर्वेडकर फॉर्म में चल रहे पांचाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 1300 से अधिक रन बनाए हैं जबकि उनके फॉर्म के चलते मुंबई ने 41वां रणजी खिताब जीता था। कुलदीप के अलावा घरेलू टीम में झारखंड के स्पिनर शाहबाज नदीम हैं जो विरोधी बल्लेबाजों को आजमाने का माद्दा रखते हैं। नदीम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 300 से अधिक विकेट ले चुके हैं। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम यह तय करेगी कि उसे अपनी टेस्ट एकादश उतारनी है या कुछ खिलाड़ियों को आराम देना है।

ऑस्‍ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, जैकसन बर्ड, पीटर हैंडस्कॉम्ब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीफन ओकैफे, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिटेल स्वॉपसन, मैथ्यू वेड

भारत-ए: हार्दिक पांड्या (कप्तान), अखिल हर्वेडकर, प्रियंक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, ऋषभ पंत, ईशान किशन, शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गोथम, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा, मोहम्मद सिराज, राहुल सिंह, बाबा इंद्रजीत

Leave a Reply

Your email address will not be published.