Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ब्लू व्हेल जैसे खतरनाक गेम के चलते लखनऊ के स्कूलों में स्मार्टफोन पर लगा बैन

राजधानी में खतरनाक ब्लू व्हेल गेम के कई मामले सामने आने पर शिक्षा विभाग ने गंभीरता दिखाई है। इस पर अंकुश लगाने के प्रयास तेज हो गए हैं। इसके तहत स्कूलों में स्मार्ट फोन के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। 
डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने शनिवार को जिले के सभी विद्यालयों को यह निर्देश जारी कर दिया। इसमें छात्रों के स्मार्ट फोन इस्तेमाल पर तो पूरी तरह बैन लगा है ही, वहीं अब शिक्षक, बस व वैन के ड्राइवर और कंडक्टर भी छात्रों के सामने इनका उपयोग नहीं कर सकेंगे।

निर्देश को पूरी तरह सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन पर सौंपी गई है। डीआईओएस का आदेश जिले के सभी सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड, परिषदीय विद्यालयों पर लागू होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.