Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बांग्लादेश चाहता है विराट कोहली जैसा बल्लेबाज

India’s cricket player Virat Kohli smiles during a press conference ahead of the Asia Cup tournament in Dhaka, Bangladesh, Tuesday, Feb. 23, 2016. India will play with Bangladesh in the opening match of the five nations Twenty20 cricket event that begins Wednesday. (AP Photo/A.M. Ahad)

नई दिल्ली : हैदराबाद में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में मिली हार पर बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर रहीम ने कहां कि हमारे पास विराट कोहली जैसा बल्लेबाज नही है.   

मेहमान टीम को हराने के बाद विराट ने कहां था कि ‘बल्लेबाजी की मूल तकनीक’ से मेहमान टीम हार से बच सकती थी, वही जब इस बारे मुशफिकर से पूछा गया कि क्या आप कोहली की कही गई बात से सहमत है उस पर उन्होंने कहां कि ”अगर आपकी मूल तकनीक विराट कोहली जैसी होती तो फिर आप टेस्ट मैचों में 50 के औसत से रन बनाते. तब आपको यहां तक की आखिरी दिन मैच बचाने के लिये सात बल्लेबाजों की जरूरत भी नहीं पड़ती.

उसके बाद मुशफिकर ने कहां कि दुर्भाग्य से हमारी टीम में विराट कोहली नहीं है, उसके बाद मुशफिकर ने बताया कि वो मैच में दो से तीन भूमिका निभा रहे है, आगे उन्होंने बताया कि वो ड्रेसिंग रूम के बजाय मैदान पर समय बिताते है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published.