Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फुटबॉल जगत की इस महान हस्ती ने भारत को भविष्य का बड़ा ट्रांस्फर मार्केट बताया

लंदन। दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल क्लबों में शुमार आर्सनल फुटबॉल क्लब के चर्चित मैनेजर 67 वर्षीय आर्सीन वेंगर ने आज भारत में फुटबॉल के बढ़ते बाजार को सराहा। उन्होंने ये भी कहा कि चीन के बाद भारत भी जल्द दुनिया का बड़ा फुटबॉल ट्रांस्फर मार्केट बन सकता है।20_01_2017-wenger2

इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के आगाज और इसकी लोकप्रियता को देखने के बाद दुनिया के तमाम फुटबॉलरों ने इसका रुख किया है। इसी को देखते हुए वेंगर भी भारत को नजरअंदाज नहीं कर पाए। उन्होंने आज कहा, ‘इस काम में सालों की परंपरा और मेहनत लगती है। एक शीर्ष स्तर की लीग यूं ही नहीं बन जाती है। इंग्लैंड में इसका जन्म 150 साल पहले हुआ था और हम अब भी संघर्ष करते हैं।’

वेंगर ने कहा, ‘चीन काफी आगे पहुंच गया है। वो फुटबॉल को बढ़ावा देने की कोशिश करता है और वहां फुटबॉल को काफी लोकप्रियता भी मिली है। मैं भारत से भी इसकी उम्मीद करता हूं। मुझे आशा है कि ये मुमकिन होगा।’ चाइनीज सुपर लीग में हाल में दो बड़े ट्रांस्फर देखने को मिले। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी कार्लोस टेवेज शंघाई शेन्हुआ टीम से जुड़े जबकि ब्राजील के मिडफील्डर ऑस्कर शंघाई एसआइपीजी टीम से जुड़े। दोनों खिलाड़ियों को बड़े वेतन पर अपने क्लब में शामिल किया गया है। इंडियन सुपर लीग में भी कई मौजूदा व पूर्व बड़े खिलाड़ियों को शामिल करने का सिलसिला जारी रहा है ऐसे में अब यूरोपियन फुटबॉलर्स की भी नजर भारत पर टिक गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.