Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फादर्स डे पर पाकिस्तान से लोहा लेंगे भारत के ये 15 बेटे, जानें कौन हैं इनके पिता

team-india_650x400_41496932304नई दिल्ली: कहते हैं दुनिया का कोई भी इंसान किसी भी मुकाम को हासिल करता है तो सबसे ज्यादा खुशी मां-पिता को होती है. बेटे की तरक्की के समय मां तो अपनी भावनाएं जाहिर कर देती हैं, लेकिन अपने भारतीय समाज में एक पिता ऐसा करने में थोड़ा संकोच करते हैं. इस बार फादर्स डे (Fathers day 2017) पर गजब का संयोग बना है. फादर्स डे के दिन ही भारत के 15 बेटे क्रिकेट में इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (ICC Champions Trophy 2017 final) मैच में भारतीय टीम खिताब के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी. इस खास मौके पर जहां सवा अरब भारतीयों की नजरें अपने 15 क्रिकेटरों पर होगी. वहीं इन 15 क्रिकेटरों के सामने अपने पिता का नाम रोशन करने का भी सुनहरा मौका होगा. आइए ऐसे में फादर्स डे के मौके पर इन क्रिकेटरों के पिता के बारे में जानें-:

  1. विराट कोहली: पिता प्रेम कोहली
  2. रविचंद्रन अश्विन: रविचंद्रन
  3. जसप्रित बूमराः स्वर्गीय जसबीर सिंह
  4. शिखर धवन: महेंद्र पाल धवन
  5. महेंद्र सिंह धोनी: पान सिंह
  6. रवींद्र जडेजा: अनिरुद्धसिंह जडेजा
  7. केदार जाधव: महादेव जाधव
  8. दिनेश कार्तिक: कृष्ण कुमार
  9. भुवनेश्वर कुमार: किरण पाल सिंह
  10. मोहम्मद शमीः तुसीफ अली
  11. हार्डिक पंड्या: हिमांशु पंड्या
  12. अजिंक्य रहाणे: मधुकर बाबूराव रहाणे
  13. रोहित शर्मा: गुरुनाथ शर्मा
  14. उमेश यादव: तिलक यादव
  15. युवराज सिंह: योगराज सिंह
  16. मनीष पांडे: जी एस पांडे

मालूम हो भारत के कप्तान विराट कोहली सहित कई क्रिकेटरों के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन शायद वे जहां भी होंगे वे टीम इंडिया की जीत और अपने बेटे के शानदार प्रदर्शन के लिए दुआ करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.