Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पार्थिव को टेस्ट टीम में शामिल करने के पीछे ये रहे कारण

 विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के चोटिल होने की वजह से बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए पार्थिव पटेल को टीम में शामिल कर सबको चौंका दिया है। 31 वर्षीय पार्थिव आठ साल बाद टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। साहा की अनुपस्थिति में अन्य दावेदारों की फिटनेस समस्या के चलते पार्थिव को मौका मिल गया। आइए हम उन कारणों पर गौर करते हैं जिसके चलते पार्थिव को अचानक टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिल गया।parthiv-patel-wk-team-india_23_11_2016

नमन ओझा की फिटनेस: मध्यप्रदेश के नमन ओझा को पिछले वर्ष श्रीलंका दौरे पर टेस्ट पदार्पण का मौका मिला था। नमन इस वर्ष फिटनेस समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने गुजरात के खिलाफ एकमात्र रणजी ट्रॉफी मैच में हिस्सा लिया, इसके चलते चयनकर्ता उन्हें शामिल कर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे।

केएल राहुल की चोट के बाद वापसी: केएल राहुल खुद को पिछले कुछ ही समय में टीम इंडिया में स्थापित कर चुके हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान वे चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें कुछ समय टीम इंडिया से बाहर बैठना पड़ा और फिर रणजी ट्रॉफी मैच के जरिये फिटनेस साबित कर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की। राहुल वैसे तो विकेटकीपर भी है, लेकिन टीम प्रबंधन और चयनकर्ता उनसे विकेटकीपिंग करवाकर किसी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहता होगा।

पार्थिव का लय में होना: गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल इस घरेलू सत्र में जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं और ‍उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव भी है। पार्थिव ने पिछले दिनों नागाठोने में मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में नाबाद शतक भी जमाया था। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में भी 49 रन बनाए थे। वे इसके अलावा रोहतक में रेलवे के खिलाफ दोनों पारियों में अर्द्धशतक और दिल्ली में उत्तरप्रदेश के खिलाफ पहली पारी में अर्द्धशतक लगा चुके हैं। इन दिनों भारत पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ खेल रहा है, इसके चलते ऐसे विकेटकीपर पर जोर दिया जाता है जो बल्लेबाजी में भी योगदान दे सके, इसके चलते पार्थिव को चुना गया।

पार्थिव का अंतरराष्ट्रीय करियर: पार्थिव पटेल ने 2002 में नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वे अभी तक 20 टेस्ट मैचों में 29.69 की औसत से 683 रन बनाने के अलावा 49 शिकार कर चुके हैं। वे 38 वन-डे में 23.74 की औसत से 736 रन बनाने के साथ ही 39 शिकार अपने नाम कर चुके हैं। पार्थिव ने 2 टी20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.