Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

देश में अगले साल होगा भारत में पोलो लीग का आगाज

chip-gpl-wellington-2011_940जयपुर : देश में अगले वर्ष पहली बार पोलो का लीग टूर्नामेंट आगाज करने के लिए तैयार है। इसकी घोषणा शनिवार को की गई। लीग के चक्र की शुरुआत मार्च 2017 में पोलो शॉर्टेन्ड प्रारूप से होगी। इस लीग की शुरुआत गुजरात स्थित उद्योगपति एवं पोलो प्रशंसक चिराग पारेख की पहल पर हो रही है। पोलो लीग में पूरी दुनिया के अग्रणी पोलो खिलाड़ियों के साथ उनके भारतीय सहयोगी भी मौजूद होंगे। लीग के मैच बिल्कुल नए प्रारूप में खेले जाएंगे, जो इससे पहले कभी भी नहीं देखा गया है। इस लीग में उद्घाटन सत्र में छह टीमें हिस्सा लेंगी और हर टीम में चार खिलाड़ी होंगे। यह फ्लड लिट पोलो ग्राउण्ड में खेले जाएंगे। खिलाड़ियों की नीलामी अगले साल जनवरी में होगी। पोलो लीग के आगाज के बारे में पोलो लीग के संस्थापक चिराग ने कहा, “मेरे लिए यह भावनात्मक क्षण है, जब मैं इस पोलो लीग की घोषणा कर रहा हूं। यह यात्रा मैंने अकेले पूरी नहीं की, पूरा समुदाय इसे अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। मैं हर किसी का आभारी हूं और मुझे उम्मीद है कि हम सभी मिलकर पोलो के खेल एवं इस लीग को नई ऊंचाईयों तक ले जा सकेंगे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.