Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली सरकार का फैसला, 31 जुलाई तक दूसरी डोज वालों के लिए कोविशील्ड आरक्षित

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को एक फैसला लेते हुए आगामी 31 जुलाई तक दिल्ली में कोविशील्ड की खुराक को दूसरी डोज लेने वालों के लिए आरक्षित कर दिया है। सरकार ने ये फैसला कोरोना वैक्सीन की कमी को देखते हुए लिया है।

दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने का काम जारी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल राजधानी में कोविशील्ड की 1 लाख 8 हजार 300 और को-वैक्सीन की 1 लाख 84 हजार 390 डोज उपलब्ध हैं। ऐसे में वैक्सीन की सीमित आपूर्ति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्लॉट यानी ऑनलाइन बुकिंग और वॉक-इन टीकाकरण दोनों के लिए 31 जुलाई 2021 तक तत्काल प्रभाव से कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है।

पहले राजधानी दिल्ली में बुधवार को 71 हजार 997 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगा। इनमें 42 हजार 140 लोगों को टीके की पहली डोज और 29 हजार 857 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। पिछले तीन दिन की तुलना में करीब तीन गुना लोगों को टीका लगा है। हालांकि, यह लक्ष्य से काफी कम है। काफी दिनों के बाद दिल्ली को कोविशील्ड की एक लाख से ज्यादा डोज मिली है, इसलिए टीकाकरण की रफ्तार थोड़ी सी बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोविशील्ड की एक लाख आठ हजार 300 और को-वैक्सीन की एक लाख 84 हजार 390 डोज उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.