Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तो इस गजब तकनीक से एक #बौने का किरदार निभायेंगे शाहरूख

shahrukhkhan-anandlrai-210716

 

 

 

शाहरुख खान इन दिनों डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ अपनी जिंदगी के सबसे खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. शाहरुख आनंद एल राय की फिल्म में एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाएंगे. माना जा रहा है कि शाहरुख को फिल्म में बौना दिखाने के लिए एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
लेकिन सवाल ये है कि शाहरुख खान इस फिल्म में खुद को बौना कैसे दिखाएंगे आज हम आपको उसी तकनीक के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल इस फिल्म के लिए किया जा सकता है और उस तकनीक का नाम है ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में शाहरुख के चेहरे को किसी बौने कलाकार के शरीर पर सुपरइंपोज नहीं किया जाएगा बल्कि इसके लिए ‘फोर्स्ड पर्सपेक्टिव’ तकनीक का इस्तेमाल होगा, इसमें ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ की मदद से किसी ऑबजेक्ट को छोटा, बड़ा, दूर या फिर पास दिखाया जाता है. इसी तकनीक का इस्तेमाल कर शाहरुख को उनकी आसपास की वस्तुओं के मुकाबले छोटा दिखाया जाएगा

 

 

 

shahrukh-as-dwarf

 

 

 

ऐसी ही तकनीक का इस्तेमाल हॉलीवुड की फिल्मों जैसे ‘द हॉबिट’ और’ द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ में किया जा चुका है इसके अलावा जिस कलाकार को बौना दिखाना होता है उसे उसके शरीर से बड़े आकार के कॉस्टूयम पहनाएं जाते हैं. जिससे वो कलाकार स्क्रीन पर छोटा दिखाई देता है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी होंगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published.