Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डेरा के सिरसा हेडक्वार्टर पर संपत्ति की जांच के लिए पहुंची आयकर टीम

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने रोहतक से सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में दबिश देने के लिए पहुंची है. असिस्टेंट डायरेक्टर दाताराम के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम डेरे की संपत्ति की जांच करेगी. इससे पहले सीजेएम से इजाजत लेगी. इस टीम में विभागीय इंस्पेक्टर उपदेश कुमार और संदीप भी शामिल हैं.

उधर, रेप केस में राम रहीम के जेल जाने के बाद पंचकूला में हुई हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने इस सिलसिले में चंडीगढ़ पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. लाल चन्द नामक यह पुलिस कर्मचारी खुफिया विभाग में तैनात है. इसके साथ ही इस केस से जुड़े तीन और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है.

सूत्रों के मुताबिक, 25 अगस्त के दिन लाल चन्द बिना किसी ड्यूटी के पंचकूला की सीबीआई कोर्ट के बाहर तैनात था. उस पर आरोप है कि वह डेरा सच्चा सौदा का अनुयाई है. उसे उस दिन किसी खास काम से कोर्ट के बाहर खड़ा किया गया था. पुलिस को शक है कि वह राम रहीम को भगाने की कोशिश करने वाले पुलिसकर्मियों की टीम में भी शामिल था.

इसके साथ ही पुलिस ने पंचकूला हिंसा के सिलसिले में डेरा के गोपाल बंसल को भी गिरफ्तार किया है. वह राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला है. उसे अंबाला के नारायणगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने राम रहीम की खास राजदार हनीप्रीत को 38 दिनों तक पनाह देने वालों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बठिंडा के जंगीराना गांव की सरनजीत कौर और गुरमीत सिंह को इस केस में गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर हनीप्रीत को अपने घर में पनाह देने का आरोप है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही पंचकूला हिंसा शामिल और हनीप्रीत को पनाह देने वाले कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. एसआईटी लगातार अपना काम कर रही है.

बताते चलें कि हरियाणा पुलिस को डेरा सच्चा सौदा से जब्त किए गए एक बैग से गुरमीत राम रहीम का जाली पासपोर्ट मिला है. हरियाणा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं खोलने की शर्त पर बताया कि पुलिस को बैग से गुरमीत के दो पासपोर्ट मिले जिनमें से एक जाली था. जाली पासपोर्ट को पुष्टि के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया है.  

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैग से कुछ दस्तावेज के अलावा क्रेडिट कार्ड भी मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या जाली पासपोर्ट उस साजिश का हिस्सा था जो कथित तौर पर हनीप्रीत ने गुरमीत राम रहीम को कोर्ट का फैसला आने के बाद भगाने के लिए रची थी. इसे सतर्क पुलिस ने नाकाम कर दिया था.