Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जेल में इंद्राणी ने किया ऐसा काम, पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे

indrani_mukerjea_21_12_2016 जिस मां पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप हो, उससे क्या ऐसी उम्मीद की जा सकती है? मामला दिलचस्प है।

जेल में बंद शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने जेल में रहते भागवत्‌ गीता के 700 श्लोकों का अंग्रेजी में अनुवाद किया है। इंद्राणी ने अदालत से इसे प्रकाशित करने की अनुमति चाहती हैं।

जज एचएस महाजन ने उनसे बुधवार को लिखित आवेदन करने के लिए कहा है। इंद्राणी ने कहा कि वह इस अनुवाद से होने वाली आधी आय को इस्कॉन को दान कर देगी और आधी राशि भायखुला जेल में बंद परित्यक्त महिला कैदियों को देगी।

इंद्राणी भी अभी इसी जेल में हैं। इंद्राणी के मुताबिक 90 फीसदी महिला कैदियों को उनका परिवार त्याग देता है। मालूम हो, इसी महीने इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी ने आत्मकथा लिखने के लिए अदालत से लैपटॉप मांगा था। पीटर भी इसी मामले में जेल में बंद हैं।

इस बीच इंद्राणी ने अपने पिता की मौत के बाद की रस्में पूरी करने के लिए अंतरिम जमानत मांगी है। उन्होंने जांच अधिकारी को सोमवार को बताया था कि उनके पिता उपेंद्र कुमार बोरा की असम में 15 दिसंबर को मृत्यु हो गई थी। मालूम हो, शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी, उसका ड्राइवर श्याम रॉय (जो अब सरकारी गवाह बन चुका है), इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्नाा आरोपी है।

आरोप है कि अप्रैल 2012 में इन्होंने कार में अपनी बेटी शीना की हत्या कर दी थी। पीटर मुखर्जी पर साजिश में सहयोग करने का आरोप है। अभी कोर्ट में आरोप तय करने पर बहस चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.