Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आईएस आतंकी ने दौड़ाया था बर्लिन के बाजार में मौत का ट्रक

berlin_20161221_113844_21_12_2016जर्मनी की राजधानी बर्लिन के क्रिसमस मार्केट में सोमवार रात ट्रक से हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ली है। आतंकी संगठन से जुड़ी न्यूज एजेंसी ‘अमाक’ ने बयान जारी कहा, उसके एक सैनिक ने इस हमले को अंजाम दिया जिसमें 12 लोग मारे गए। बयान में आगे कहा गया है कि ‘गठबंधन देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की अपील पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है।’

पाक नागरिक का घटना से कोई संबंध नहीं

मंगलवार सुबह एक ट्वीट में पुलिस ने कहा था कि यह हादसा एक ‘संभावित आतंकी हमला है’, लेकिन जर्मनी के अधिकारी इस हमले को आतंकवाद से जोड़कर सार्वजनिक बयानबाजी से कतरा रहे थे।घटना के बाद बर्लिन पुलिस ने एक पाक नागरिक को भी हिरासत में लिया था। लेकिन बाद में उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं निकला। हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत और 48 के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है।

संघीय अभियोजक को सौंपी गई जांच

बर्लिन की पुलिस ने कहा है कि राजधानी के भीड़ भरे क्रिसमस बाजार इलाके में जानबूझकर ट्रक घुसाने वाले लोगों में जिस पाकिस्तानी मूल के ड्राइवर को पकड़ा गया था वह इस हमले का जिम्मेदार नहीं है।एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि असली मुजरिम अभी भी पकड़ से दूर है और वह हथियारों से लैस है। गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच की जिम्मेदारी जर्मनी में आतंकी मामलों की जांच करने वाले संघीय अभियोजक को सौंप दी गई है। जर्मनी के न्याय मंत्री हाइको मास ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।

हादसे में 12 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि मंगलवार को बर्लिन के एक व्यस्त क्रिसमस बाजार में एक लॉरी ने अनेक लोगों को रौंद दिया जिनमें से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 48 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने इस घटना को संदिग्ध आतंकवादी हमला बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.