Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जाने शिवजी के 19 अवतारों के बारे में

भगवान शंकर का सुरेश्वर (इंद्र) अवतार भक्त के प्रति उनकी प्रेमभावना को प्रदर्शित करता है. इस अवतार में भगवान शंकर ने एक छोटे से बालक उपमन्यु की भक्ति से प्रसन्न होकर उसे अपनी परम भक्ति और अमर पद का वरदान दिया. धर्म ग्रंथों के अनुसार व्याघ्रपाद का पुत्र उपमन्यु अपने मामा के घर पलता था. वह सदा दूध की इच्छा से व्याकुल रहता था. उसकी मां ने उसे अपनी अभिलाषा पूर्ण करने के लिए शिवजी की शरण में जाने को कहा. 

%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a5%80_%e0%a4%a8%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%80

इस पर उपमन्यु वन में जाकर ऊँ नम: शिवाय का जप करने लगा. शिवजी ने सुरेश्वर (इंद्र) का रूप धारण कर उसे दर्शन दिया और शिवजी की अनेक प्रकार से निंदा करने लगा. इस पर उपमन्यु क्रोधित होकर इंद्र को मारने के लिए खड़ा हुआ. उपमन्यु को अपने में दृढ़ शक्ति और अटल विश्वास देखकर शिवजी ने उसे अपने वास्तविक रूप के दर्शन कराए तथा क्षीरसागर के समान एक अनश्वर सागर उसे प्रदान किया. उसकी प्रार्थना पर कृपालु शिवजी ने उसे परम भक्ति का पद भी दिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.