Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जब हार सामने देख, अंग्रेज़ खिलाड़ी भिड़ गए अश्विन-कोहली से

4-1481519583मुंबई : सिरीज़ के चौथे टेस्ट मैच की इबारत टीम इंडिया कल ही तब लिख दी थी जब उसने इंग्लैंड के 400 रनों के जवाब में 631 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। बची कुछी कसर गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड के छह विकेट चटकाकर पूरी कर दी। सोमवार को महज़ औपचारिकता रह गई थी जो पूरी कर दी गई। भारत ने पांच मैचों की सिरीज़ 3-0 से जीत ली है। चौथा मैच उसने पारी और 36 रन से जीता। पांचवां मैच चेन्नई में होना है, लेकिन भारत जब जीत से सिर्फ़ एक विकेट दूर था तब इंग्लैंड की झुंझलाहट साफ झलक लगी। ज़ाहिर है पहली पारी में 400 रन बनाकर भी हार का मुंह देखना किसे पसंद होगा। पहले बटलर और अश्विन में कहासुनी देखी गई। ये इतनी बढ़ गई कि अंपायर को दख़ल देना पड़ा।

मामला यहीं ख़त्म नही हुआ और इसके बाद एंडरसन और कप्तान कोहली में भी भिड़ंत हो गई। यहां भी दोनों अंपायरों को बीच बचाव करना पड़ा। ग़ौरतलब है कि कल कोहली के दोहरे शतक पर एंडरसन ने कहा था कि  अगर भारतीय कप्तान की तकनीकी खामियां उजागर नहीं हो रही हैं तो उसका कारण मददगार भारतीय विकेट हैं जिनमें गति और मूवमेंट की कमी है। ऐंडरसन ने इंग्लैंड में 2014 में हुई सीरीज के दौरान कोहली को काफी परेशान किया था, जहां वह ऑफ साइड से बाहर जाती गेंदों पर लगातार आउट हो रहे थे। ऐंडरसन ने कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि उनमें बदलाव आया है। मुझे सिर्फ इतना लगता है कि उसके अंदर जो तकनीकी खामियां हैं वह यहां नजर नहीं आ रही हैं। विकेटों ने इसे समीकरण से बाहर कर दिया है। विकेट में इतनी गति नहीं है कि गेंद बल्ले का किनारा ले जैसा कि हमने इंग्लैंड में कुछ अधिक मूवमेंट के साथ उनके खिलाफ किया था।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.