Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चेन्नई में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच को लेकर BCCI ने लिया ये फैसला

fifth_test_match_at_chennai_2016126_19505_06_12_2016भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अजय शिर्के ने मंगलवार को कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है। इसके साथ ही शिर्के ने कहा कि 16 दिसंबर से चेन्नई में होना वाला ये टेस्ट मैच फिलहाल तक पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेला जाएगा।

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता के सोमवार रात को हुए निधन के बाद चेन्नई में होने वाले इस टेस्ट मैच की मेजबानी पर संशय बना हुआ है। लेकिन शिर्के ने कहा कि फिलहाल मैच को स्थानांतरित करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

शिर्के ने कहा कि बोर्ड तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के संपर्क में है और हालात पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने साथ ही कहा कि मैच के विकल्प के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है क्योंकि यह हालात पर काफी हद तक निर्भर है।

वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने शिर्के के हवाले से लिखा है, ‘हमने चेन्नई में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। यह बड़ा फैसला है। हम हालात पर नजर रखे हुए और राज्य संघ से लगातार जानकारी ले रहे हैं कि जनता की प्रतिक्रिया क्या है? इसी के आधार पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।’

इसी बीच टीएनसीए सचिव काशी विश्वनाथ ने बीसीसीआई को पत्र लिख कर कहा है कि चेन्नई टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए तैयार हैं।

शिर्के ने साथ ही कहा कि 16 दिसंबर से भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।

शिर्के ने कहा ‘बीसीसीआई तमिलनाडु क्रिकेट संघ और स्थानीय अधिकारियों के लगातार संपर्क में है और स्थिति पर निगरानी रख रहा है। बीसीसीआई मामले की संवेदनशीलता को समझता है और परिस्थिति के अनुसार ही कोई फैसला लेगा।’

उन्होंने बताया कि सात दिसंबर से डिंडीगुल में ओड़िशा और झारखंड के बीच होने वाले राउंड नौ के रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच का कार्यक्रम बदला गया है। इस मैच के स्थल और तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.