Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड के भोजनकाल तक 2 विकेट पर बनाए 68 रन

82773087b3777f5c91c412e506ec72adचेन्नई : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में जारी पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में शुक्रवार को अपनी पहली पारी में भारत के खिलाफ भोजनकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए हैं। जोए रूट 44 और मोईन अली 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मुंबई में पर्दापण टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले केटन जेनिंग्स (1) को रवींद्र जडेजा ने सात के कुल योग पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। जेनिंग्स के बाद कप्तान एलिस्टर कुक (10) भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और ईशांत शर्मा की गेंद पर पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट हो पवेलियन लौट गए। भारत के लिए जडेजा और ईशांत ने एक-एक विकेट चटकाया। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से आगे है।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.