Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गूगल एलो यूजर्स के लिए स्‍मार्ट स्‍माइली और थीम

गूगgoogle-allo1_18_11_2016ल के नए स्‍मार्ट मैसेजिंग ऐप एलो के लिए नए फीचर्स रिलीज किए गए हैं। एलो यूजर्स अब चैट के दौरान स्मार्ट स्माइली, चैट थीम और Fantastic Beasts and Where to Find Them नाम के स्टिकर उपयोग कर सकते हैं।

एलो 3.0 को एंड्रॉयड और आइओएस ऑपरेटिंग सिस्‍टम यूजर्स उपयोग कर सकते हैं। माना जा रहा है कि जल्‍द ही इसे दूसरे प्‍लेटफॉर्म्‍स के लिए भी लॉन्‍च किया जा सकता है।

क्‍या है स्‍मार्ट स्‍माइली

स्मार्ट स्माइली को इमोजी या स्टिकर सजेशन भी कहा जाता है। मैसेज टाइप करने के दौरान स्माइली बटन पर टैप करके इसे उपयोग किया जा सकता है। चैट को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए नई थीम भी रिलीज की गई है।

Fantastic Beasts and Where to Find Them के स्टिकर पैक में हॉलीवुड फिल्मों के कैरेक्टर्स शामिल किए गए हैं। फिलहाल ये स्मार्ट स्माइली अंग्रेजी व हिंग्लिश में उपलब्ध होंगे और इसके बाद इन्हें दूसरी भाषाओं में भी लॉन्च किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.