Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गुस्सा दिखाने के बाद कोहली पर लगा था जुर्माना, अब इस दिग्गज ने भी किया ऐसा कमेंट

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान केप्लर वेसल्स ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के गुस्से को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। उन्होंने विराट कोहली को गुस्से पर काबू पाने की सलाह दी है। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कमेंट्री कर रहे केप्लर ने ESPNcricinfo से बातचीत में कहा कि कोहली को अपने गुस्से पर थोड़ा नियंत्रण करना चाहिए।

गौरतलब है कि हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाए गए। कोहली को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के समर्थन करने वाले आईसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.1.1 का दोषी पाया गया, जिसका मतलब, ‘ऐसी हरकत करना जो खेल भावना के विपरीत हो।’

दरअसल, विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्टंप्स घोषित किए जाने के बाद नाराजगी जताई और गुस्से में गेंद मैदान पर जोर से पटकी। सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन प्रोटियाज की दूसरी पारी के 25वें ओवर में विराट कोहली ने अंपायरों से गेंद गीली होने की शिकायत की। इतना ही नहीं, कोहली के खाते में एक डीमेरिट पॉइंट भी जुड़ गया है।

वेसल्स ने कहा कि कोहली का नाराजगी जताना जायज है, लेकिन उन्हें अपने गुस्से पर कंट्रोल रखना चाहिए। हर कप्तान को ऐसी बातों का ध्यान रखना चाहिए। हर किसी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वह किस तरह से अपनी भावनाओं को लोगों के सामने रख रहा है।  उन्होंने कहा, ‘गुस्से पर नियंत्रण रखना कुछ ऐसा है जिसे कोहली को अभी सीखना है। हालांकि उनका खेल और उत्साह बहुत अच्छा है जो कि उनके लिए और इंडिया के लिए काफी फायदेमंद है।’

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया बैकफुट पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने स्टंप्स तक 23 ओवर में 3 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 11* और पार्थिव पटेल 5* क्रीज पर जमे हुए हैं। वहीं, चौथे दिन दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 258 रन पर सिमट गई थी। टीम इंडिया को टेस्ट जीतने के लिए 252 रन की जरुरत है जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं।  287 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही।